रायपुर , नवंबर 13 -- ) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड में 13 से 17 नवंबर तक कई यात्री ट्रेनों का संचालन आंशिक या पूर्णरूप से प्रभावित होगा।

रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार में बिलासपुर मंडल अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड में चौथी लाइन बिछाने का कार्य तेज़ी से जारी है। इसी सिलसिले में सारागांव स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम 13 से 17 नवंबर तक प्रस्तावित है। इस दौरान कई यात्री ट्रेनों का संचालन आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित