अलवर , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में वरिष्ठ शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक केआर मीना के नेतृत्व में पांच सदस्यीय निरीक्षण दल ने राजगढ़ उपखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालय में अचानक निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल के वरिष्ठ शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक के आर मीना ने बताया कि कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कुल 171 राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से 43 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जहां उन्होंने उपस्थिति पंजीयका को कब्जे में लिया।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार निरीक्षण करते हैं। इसी के तहत वे राजगढ़ उपखण्ड पहुंचे। उन्होंने बताया कि वन संरक्षक के कार्यालय में तीन बार गए तो ताला लगा मिला एवं एक भी कर्मचारी नहीं मिला।

उपखंड अधिकारी कार्यालय की उपस्थिति पंजीयका देखने पर पाया की एसडीएम दो महीने नवम्बर दिसम्बर से उपस्थिति पंजीयका में दर्ज नहीं कर रही हैं जो बड़ी सोचनीय स्थिति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित