पटना , दिसंबर 26 -- ग्रामीण विकास विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को गोपालगंज के जलालपुर चेकपोस्ट के औचक निरीक्षण के दौरान प्रवेश शुल्क के लिये आवंटित कियोस्क की जीर्णशीर्ण स्थिति और वे- ब्रिज (धर्मकांटा) के लंबे समय से खराब पड़े होने पर गहरी चिंता व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि जलालपुर स्थित वे- ब्रिज पिछले कई महीनों से खराब है, जिसके कारण वाहनों की जांच वैकल्पिक धर्मकांटा पर कराई जा रही है। इस पर मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वे- ब्रिज को हर हाल में निरंतर चालू रखा जाये और इसके लिये वार्षिक रखरखाव अनुबंध व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये।

अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि संबंधित कियोस्क मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधीन है। इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से संपर्क कर कियोस्क की शीघ्र मरम्मती कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने जिले और राज्य के अन्य प्रमुख चेकपोस्टों पर भी वे- ब्रिज की नियमित देखरेख पर जोर देते हुये गोपालगंज के बलथरी/जलालपुर, पूर्णिया के दालकोला, नवादा के रजौली, गया के डोभी, पटना के फतुहा, पटना ट्रांसपोर्ट नगर तथा बिहटा (परेव) स्थित वे- ब्रिजों के लिये वार्षिक रखरखाव अनुबंध व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मंत्री श्री कुमार ने कहा कि वे- ब्रिज के सुचारु संचालन से ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा और राजस्व की क्षति को भी रोका जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित