भागलपुर, सितंबर 26 -- बिहार में भागलपुर जिला स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में शुक्रवार को नियमित टीकाकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. धनंजय प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रसाद ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। मीडिया इस संदेश को समाज के हर कोने तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि मीडिया के सहयोग से "मिशन इंद्रधनुष" जैसे कार्यक्रमों को ज़मीनी स्तर तक सफल बनाया जा सका है, जबकि कई बार अफवाहों और जानकारी की कमी के कारण अभिभावक टीकाकरण से दूर रहते हैं, जिसे मीडिया सही जानकारी देकर बदल सकता है।

यूनिसेफ के अमित कुमार ने कहा कि नियमित टीकाकरण से खसरा, पोलियो, डिप्थीरिया,काली खांसी जैसी बीमारियों को रोका जा सकता है। वहीं मीडिया के माध्यम से इन बीमारियों और टीकाकरण से जुड़ी सही जानकारी आमजन तक पहुंचाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित