बुरहानपुर , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक निजी यात्री बस में आग लगने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर रात निंबोला थाना अंतर्गत असीरगढ़ के पास एक निजी यात्री बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में भगदड़ मच गई। आग के फैलने के पहले ही बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आने से बड़ा हादसा टल गया।

जलती बस से उतरने के दौरान मची अफरातफरी के चलते कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। बस इंदौर से नेपानगर जा रही थी। आग से बस का केबिन और अंदर का हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। नेपानगर से अग्निशमन वाहन के आने के पूर्व ही स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित