ईटानगर , नवंबर 30 -- अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव में 8,182 ग्राम पंचायत सीटों में से 70 प्रतिशत से ज़्यादा और 245 ज़िला परिषद सीटों में से लगभग 24 प्रतिशत पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने बिना किसी मुकाबले के जीत हासिल कर ली है।
यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने दी। आयोग सचिव तारू तालो ने बताया, "8,182 ग्राम पंचायत सीटों में से 5,857 पर एक-एक नामांकन दाखिल किया गया था।"नतीजे दो दिसंबर को सार्वजनिक किये जाने की उम्मीद है, क्योंकि एक दिसंबर को स्वदेशी आस्था दिवस को लेकर राज्य में छुट्टी है।
श्री तालो की ओर से रविवार को दी गयी जानकारी के अनुसार,स्थानीय निकाय चुनावों में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 62 सीटों पर बिना किसी मुकाबले के जीत दर्ज की, जिसमें ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) की चार सीटें शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश में ज़िला परिषद की 58 सीटें शामिल हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भी ज़िला परिषद की एक सीट बिना किसी मुकाबले के जीती है।
उन्होंने कहा, "आईएमसी में चार वार्ड संख्या 4, 6, 7 और 19 बिना किसी मुकाबले के घोषित किए गए हैं, सभी भाजपा उम्मीदवारों ने जीते हैं।"पंचायती राज संस्थाओं के 12वें आम चुनाव और आईएमसी तथा पासीघाट नगर निगम के तीसरे चुनाव के लिए एसईसी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 नवंबर थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 26 नवंबर को हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित