नासिक , अक्टूबर 01 -- महाराष्ट्र के नासिक शहर में पुलिस की अपराध शाखा यूनिट वन ने द्वारका इलाके के एक होटल में छापा मारकर लगभग 4.5 लाख रुपये मूल्य का 30 ग्राम मदाक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) और 17.15 लाख रुपये मूल्य की अन्य कीमती वस्तुएं जब्त कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात द्वारका इलाके में छापेमारी के दौरान तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया और जिनकी पहचान नासिक निवासी मुजफ्फर मैनुद्दीन शेख, बागवानपुरा निवासी फरहान शेख और नीलगिरी बाग निवासी अनिल वर्मा के रूप में हुयी है।

यह पुलिस कार्रवाई अपराध शाखा के उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण और सहायक आयुक्त संदीप मिटके के निर्देश पर यूनिट वन की वरिष्ठ निरीक्षक डॉ. आंचल मुदगल द्वारा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित