वाराणसी , अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में नारी गरिमा के साथ उनके स्वावलंबन का कार्य भी हो रहा है।

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे योगी ने शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में आयोजित समारोह में लगभग 250 छात्राओं को प्रमाण पत्र, सिलाई-कढ़ाई मशीनें और लैपटॉप वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा, " हमारी संस्कृति में नारी की गरिमा और सम्मान को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। भारत में धरती को मां और पवित्र गंगा नदी को माता का दर्जा दिया गया है। मां अन्नपूर्णा का प्रसाद ही अन्न के रूप में प्राप्त होता है। भाजपा सरकार में कोयले और गोबर के उपलों से माताओं-बहनों को मुक्ति मिली है। काशी में आज पाइपलाइन के जरिए गैस पहुंच रही है। गांवों में महिलाओं के नाम पर जमीन दी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के हर क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है। नारी गरिमा के साथ स्वावलंबन का कार्य भी हो रहा है। एक सिलाई मशीन पूरे परिवार का भरण-पोषण कर सकती है। कृषि के बाद वस्त्र उद्योग सबसे बड़ा क्षेत्र है।"उन्होने कहा " मां अन्नपूर्णा की कृपा और बाबा विश्वनाथ की धरा पर 108 वर्षों की पावन विरासत के मार्गदर्शन में मेरा सौभाग्य है। आज के कार्यक्रम में 250 से अधिक बेटियों और बहनों को सिलाई मशीनें और कंप्यूटर प्रदान किए गए। सभी बधाई के पात्र हैं। सनातन धर्म ही सबकी सुरक्षा और शांति का मार्ग है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', शौचालय और मकान जैसे अभियानों के माध्यम से माताओं, बहनों और बेटियों को सशक्त बनाने का कार्य शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित