नारायणपुर , अक्टूबर 29 -- छत्तीसगढ़ में नारायणपुर पुलिस की साइबर टीम ने "मोबाइल वापसी अभियान" के तहत 45 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया है। इन मोबाइल फोनों का कुल मूल्य 7,20,000 रुपये से अधिक आंका गया है।
यह अभियान सामुदायिक पुलिसिंग और साइबर जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन में साइबर सेल की एक विशेष टीम ने गुम हुए मोबाइल फोनों की तलाश और वापसी के लिए व्यापक प्रयास किए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गुड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, श्रीमती ऐश्वर्य चंद्राकर और उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन ने संबंधित मोबाइल मालिकों को उनके फोन वापस किए। इस अवसर पर मौजूद लोगों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे।
नोडल अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन ने बताया, "हमारी टीम ने विभिन्न स्थानों से इन मोबाइल फोनों को ट्रेक करके बरामद किया। हमारा उद्देश्य नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना है।"नारायणपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं या नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें। साथ ही, बैंकिंग धोखाधड़ी होने पर 1930 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित