पिथौरागढ़ , अक्टूबर 03 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों को तीन साल के कारावास एवं जुर्माना की सजा सुनाई है।
मामले के अनुसार तीन अप्रैल 2024 को एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला सामने आया था। पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी सूरज अधिकारी उर्फ गौरी निवासी गुरना, पिथौरागढ़ और मुकेश कुमार निवासी थरकोट, पिथौरागढ़के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक सुशीला आर्या की ओर से 31 मई, 2024 को आरोपपत्र न्यायालय में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में ठोस साक्ष्य के साथ ही कई गवाह पेश किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित