जालंधर , नवंबर 27 -- पंजाब में जालंधर पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बस्ती बावा खेल में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के लिए सख्त विभागीय कार्रवाई करते हुए सहायक उपनिरीक्षक मंगत राम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा, दो पीसीआर पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
सुश्री कौर ने बताया कि यह कार्रवाई घटना की गंभीरता और जांच के दौरान सामने आयी लापरवाही को देखते हुए तुरंत की गयी है। पुलिस आयुक्त ने साफ कहा है कि आपराधिक मामलों को संभालने में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के दौरान, यह पाया गया कि मंगत राम घटनास्थल पर ज़रूरी पुलिस कार्रवाई को पूरा करने में असफल रहे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की ठीक से जांच नहीं की। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही न सिर्फ पुलिस विभाग की साख को नुकसान पहुंचाती है बल्कि इंसाफ देने की कार्रवाई पर भी असर डालती है। इसलिए, ज़ीरो-टॉलरेंस नीति के तहत, सख्त कार्रवाई की गयी है और अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित