नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक 14 वर्षीय छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र ने अपने ही घर में पंखे से लगाकर जान दे दी और इस दर्दनाक घटना का वीडियो उसके मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी था।

पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने मंगलवार को बताया कि रविवार को दिल्ली के दीपचंद बंधु अस्पताल से एक नाबालिग लड़के के एमएलसी की सूचना केशवपुरम थाना को मिली थी। मृतक की पहचान शांति नगर, त्रिनगर निवासी 14 वर्षीय छात्र के रूप में हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह नौवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता एक प्रॉपर्टी डीलर फर्म में काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। परिवार में उसकी एक बड़ी बहन भी है, जो 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि बालक ने परदे का सहारा लेकर पंखे से फांसी लगाई थी। घटना से पहले उसने अपने मोबाइल फोन को थोड़ी दूरी पर रखकर पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया।

मौके पर पहुंची अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाये, जिनमें मृतक का मोबाइल फोन भी शामिल है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस को घटना में किसी तरह की साज़िश या सन्देहास्पद परिस्थिति के प्रमाण नहीं मिले हैं।

शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, हालांकि अब तक के साक्ष्य यह दर्शाते हैं कि यह मामला आत्महत्या का ही है, जिसमें किसी प्रकार की बाहरी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित