बैतूल , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की आठनेर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला 30 सितंबर का है, जब एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी भैंसदेही भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देते हुए एक सप्ताह में नाबालिग को बरामद कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित पिता किशन अहाके (19 वर्ष), निवासी चोपन थाना भैंसदेही, ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, उप निरीक्षक मांगीलाल ठाकरे, प्रधान आरक्षक पंकज वटके, आरक्षक भीम चंचल, बीरबल मीणा, प्रवीण धुर्वे और दिनेश उइके की भूमिका सराहनीय रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित