गोण्डा, अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग की हत्या के विरोध में सपा नेत्री सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने शनिवार को बलरामपुर मार्ग जाम कर सपा कार्यकर्ताओं संग धरना प्रदर्शन किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवानीपुर खुर्द गांव के मजरे बुधईपुरवा गांव के रहने वाले रमई के 15 वर्षीय पुत्र मंगल देव वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगल देव जहां काम करता था, उससे थोड़ी दूरी पर उसका लहूलुहान शव पाया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
गौरतलब हैं कि समाजवादी पार्टी की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने मृतक नाबालिग के परिजनों से मुलाकात करने के बाद अपनी मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ गोंडा बलरामपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। जिससे गोंडा बलरामपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। धरने के दौरान श्रीमती पटेल ने शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रशासन एक दूसरे के ऊपर अपनी जिम्मेदारियां को डालते हुए अपनी जिम्मेदारियों से मुकर रहा है।
एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद शासन प्रशासन या कोई भी अधिकारी मृतक परिवार का हाल-चाल लेने नहीं आया। औपचारिकताएं पूरी करते हुए एक आरोपी को जेल भेजने का काम किया गया है। जबकि धरातल पर वास्तविक जांच नहीं की गई है। पुलिस उपाधीक्षक विनय सिंह ने बताया कि काफी समझाने बुझाने के बाद जाम हटवा दिया गया है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित