देहरादून, सितंबर 30, -- मुस्लिम सम्प्रदाय के नबी पर टिप्पणी के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के प्रयासों को पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर नियंत्रित कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट, जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के नबी पर एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक कमेंट किया गया। सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास करने वाले उक्त स्क्रीनशॉट पर पुलिस ने स्वयं तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी, बाजार, थाना पटेलनगर, प्रमोद शाह ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर, कमेंट करने वाले व्यक्ति को पूछताछ को हिरासत में लिया गया। साथ ही, आपत्तिजनक कमेंट को हटवाया गया।
एसएसपी ने बताया कि उक्त आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में समुदाय विशेष के लोगों ने आज पटेल नगर क्षेत्र में एकत्रित होकर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध करते हुए हुड़दंग व धार्मिक उन्माद फैलाने तथा धार्मिक टिप्पणियां करते हुए अन्य लोगों को उकसाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने व स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा भीड़ को तितर बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में उप निरीक्षक हर्ष अरोडा, चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत, थाना पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत, संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया गया है। इस दौरान, लोगो को शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित