श्रीगंगानगर , जनवरी 24 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में एसएसबी पर स्थित नागोरी कॉलोनी में एक घर में चोरी की बड़ी वारदात होने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नागोरी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के घर से 22- 23 जनवरी की रात को दो युवक सोने-चांदी के जेवरात और काफी नगदी चोरी कर ले गये। गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों के साथ 22 जनवरी को बाहर गया, दूसरे दिन सुबह लौटा तो उसे घर के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा हुआ था।
पुलिस को शिकायत में गुप्ता ने बताया कि चारे सोने के एक झुमका जोड़ी, गले का एक हार, एक मंगलसूत्र, एक लटकन, एक बालियों की जोड़ी, एक अंगूठी, नोजपिन, चांदी की अंगूठी, चांदी की चैन, पांच जोड़ी बिछुए, चांदी की पाजेब जोड़ी, 30 हजार नगद और 10 हजार मूल्य के 5,10 और 20 के नोटों की नयी गड्डियां चोरी कर ले गए। उनके घर के पास एक जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया तो उसमें 23 जनवरी को डेढ़ से ढाई बजे के दौरान दो युवक मुंह ढंके हुए उनके मकान की तरफ आते और फिर वापस जाते हुए दिखायी दिये हैं।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित