नागपुर , अक्टूबर 30 -- महाराष्ट्र के नागपुर में सड़क हादसे में गुरुवार को मध्य प्रदेश में जबलपुर के तीन व्यापारियों की मौत हो गयी।
पुलिस ने गुरुवार को यहां बताया कि यह हादसा नागपुर से 50 किलोमीटर दूर रामटेक के पास हुआ। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ित हादसे के समय जबलपुर से जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक रामटेक के पास उनकी कार राजमार्ग पर दो अन्य वाहनों से टकरा गयी। दुर्घटना में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय निवासियों इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित
		
