नागपुर , नवंबर 16 -- महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कलमेश्वर तालुका के फेत्री गांव के पास रविवार सुबह मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने और उसमें आग लगने से 29 मवेशी जलकर मर गये।
यह घटना सुबह लगभग 4:30 बजे की है जब कथित रूप से 36 पशुओं को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कुछ ही क्षणों में उसमें आग लग गई।
पुलिस के अनुसार, ट्रक भंडारा मार्ग पर महलगांव से कलमेश्वर की ओर जा रहा था। फेटरी-गोरेवाड़ा रोड के पास ट्रक पलट गया जिससे उसका ईंधन टैंक फट गया।
माना जा रहा है कि लीक हुए ईंधन के कारण आग लगी। ईंधन सड़क पर बिखर गया और आग ने तेज़ी से ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
रस्सियों से कसकर बांधे गए और बड़ी संख्या में ठूंसे गए मवेशी आग की लपटों के फैलने के कारण बच नहीं सके। 29 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी झुलस गए।
ग्रामीण पुलिस ने अमरावती निवासी नासिर नामक चालक एवं सहायक को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित