वाराणसी , नवंबर 30 -- धार्मिक नगरी काशी में रविवार को नागपुर से आए "शिवगर्जना बहुउद्देशीय संस्था" के 70 सदस्यों ने काशी विश्वनाथ धाम में ढोल-ताशे की गूंज के साथ बाबा विश्वनाथ को शिवांजलि अर्पित की। "हर-हर महादेव" के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।

ध्वज पथक के साथ आए इस दल में महिलाएं, पुरुष और नन्हे बच्चे भी शामिल थे। पारंपरिक ढोल-ताशे की मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन ने पूरे परिसर को शिवमय कर दिया। देश के कोने-कोने से आए अन्य श्रद्धालु इस मनोरम दृश्य को निहारते और अपने कैमरों में कैद करते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित