नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का स्वभाव है कि अपने कुशासन, भ्रष्टाचार और अलोकतांत्रिक चरित्र को छुपाने के लिए वह दूसरों को दोषी ठहराती है इसलिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर उसके सवाल उठाने का कोई अर्थ नहीं है।
कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा की आदत है कि वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराती है जिससे हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। चाहे यह कोलंबिया में कहा जाए या कानपुर में, हकीकत एक ही है केन्द्र सरकार हमारी अर्थव्यवस्था की विशाल क्षमता का दोहन करने में विफल रही है और हमारे जनसांख्यिकीय लाभांश को खत्म कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित