अबुजा , नवम्बर 26 -- नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टिनुबु ने अगवा की गई 24 छात्राओं के सकुशल रिहा होने की पुष्टि की है। इन लड़कियों को संदिग्ध आतंकी गत 17 नवंबर को एक सरकारी स्कूल के छात्रावास से अपहरण करके ले गए थे।

राष्ट्रपति टिनुबु ने देर रात जारी बयान में कहा, "मुझे राहत है कि सभी 24 छात्राओं को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है।" सरकारी अधिकारियों ने भी बताया कि सभी लड़कियां स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द ही उनके परिवारों से मिलवाया जायेगा। ।

अधिकारियों के अनुसार, इस स्कूल पर धावा बोलने वाले हमलावरों ने दो कर्मचारियों की हत्या कर दी थी और इन छात्राओं को साथ ले गए थे। छात्राओं की रिहाई कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं किया गया है। राष्ट्रपति ने सुरक्षा बलों की "तेज कार्रवाई" की सराहना भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित