बैतूल , दिसंबर 20 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक सड़क हादसे में एक वाटर पार्क के कर्मचारी की मौत हो गई।

हादसा बैतूल-इंदौर हाईवे पर देवगांव जोड़ के पास कल देर रात हुआ। हादसे में 20 वर्षीय प्रकाश मंसू उइके की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया गया है कि प्रकाश अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था, तभी शराब के नशे में धुत दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रकाश सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित