नैनीताल , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुवार को 'ड्रंक एंड ड्राइव' का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने तीन पेंटर को रौंद दिया। घायल तीनों पेंटरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार कार ने फांसी गधेरे के पास तीन पेंटर मोहन राम, बिहारी लाल और राजू को टक्कर मार दी। कुछ ने बमुश्किल अपनी जान बचायी। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

तल्लीताल पुलिस को सूचना दी गयी। घायलों को तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तल्लीताल के थाना प्रभारी मनोज नयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रैफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित