सिरसा , नवंबर 16 -- हरियाणा के सिरसा जिले के थाना कालांवाली पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में वांछित आरोपी मंगत राम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसएआई सुनील कुमार ने बताया कि बीती 30 अक्टूबर को थाना में प्राप्त शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका लड़का रवि कुमार दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए मंडी कालांवाली में गया था। वह शाम को घर आया तो उसकी तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपियों के द्वारा नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां सप्लाई किए जाने के कारण रवि कुमार की मौत हो जाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पहले की गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में वांछित एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित