शहडोल , नवम्बर 23 -- मध्यप्रदेश में शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने ब्योहारी ब्लॉक के हिरवार स्कूल में पदस्थ शिक्षक रामखेलावन चौधरी को उनके पद से निलंबित कर दिया है। शिक्षक चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे शराब के नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिल्मी गाना भी गवा रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से जांच कराई गई। जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर शिक्षक रामखेलावन चौधरी को निलंबित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित