श्रीगंगानगर , नवम्बर 20 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के जैतसर, राजियासर और श्रीविजयनगर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में सात तस्करों को गिरफ्तार करके करीब 92 किलो अवैध डोडा पोस्त और 1.84 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अमृता दोहन ने गुरुवार को बताया कि जैतसर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी गोविंदराम ने पुलिस दल के साथ गश्त के दौरान दो कारों की तलाशी ली तो उसमें 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कारों में सवार विकास उर्फ विक्की जांगू (25), कृष्णलाल (35) और प्रकाश (22) को को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे पर कालूसर- एटा के बीच एक थार गाड़ी में जा रहे जसकरणसिंह उर्फ जस्सी (40) निवासी राजगढ़ कुब्बे थाना मोड मंडी जिला बठिंडा,पंजाब को गिरफ्तार किया। उसकी गाड़ी में 26 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसी तरह इसी मार्ग पर पुलिस ने मनप्रीतसिंह (31) और पुष्पेंद्रसिंह (31) निवासी मान थाना लंबी जिला मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार करके उनकी कार से 24 किलो 962 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।
श्री दोहन ने बताया कि श्रीविजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सुनील (34) को गिरफ्तार करके उससे 1.84 ग्राम हेरोइन बरामद की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित