कांकेर , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जामी राजु (47) ओडिशा के मलकानगिरी जिले का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। आरोपी पर ओडिशा के एक मेडिकल स्टोर से नाइट्रोसुन-10 टैबलेट और एनिरेक्स प्लस सिरप खरीदकर कांकेर शहर में अवैध रूप से बेचने का आरोप है।

गत 30 सितंबर को पुलिस को मिली सूचना के आधार पर तीन अन्य आरोपियों को नया बस स्टैंड क्षेत्र से 102 नाइट्रोसुन-10 टैबलेट और चार शीशी सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने जामी राजु का नाम बताया था।

थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में चल रही विशेष टीम ने आरोपी राजु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शहर में पैदल और वाहन गश्त बढ़ाकर नशीले पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित