समस्तीपुर , नवम्बर 26 -- समस्तीपुर मे नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को उत्पाद एवं शिक्षा विभाग की तरफ से संयुक्त रुप से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमे विभिन्न विद्यालयों के बारह सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस जागरूकता रैली को उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा अभियान) मो. जमालुद्दीन ने समस्तीपुर जिला समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) मो. जमालुद्दीन ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो समाज को खोखला कर देती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों के माध्यम से लोगों को नशे से बचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ युवाओं मे जागरूकता अभियान इस बुराई को दूर करने की दिशा में एक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित