टिहरी गढ़वाल , नवंबर 27 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाला में नशे के बढ़ते प्रचलन और इससे जुड़े अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने गुरुवार से नई पहल की शुरुआत की है।
मुनिकीरेती पुलिस ने क्षेत्र में सूखा नशा करने वाले युवाओं की सूची तैयार कर ली है। अब पुलिस समय-समय पर इन युवाओं की काउंसलिंग करेगी और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएगी और नशा छोड़ने की दिशा में प्रेरित करेगी। साथ ही नशे की वजह से बढ़ते अपराधों और उनके कानूनी परिणामों की भी जानकारी दी जाएगी, ताकि युवा किसी अपराध की ओर न बढ़ें।
इसी क्रम में आज कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने क्षेत्र के कुछ युवाओं को चौकी में बुलाकर उनसे बातचीत की। उन्होंने युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया और नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के साथ-साथ उससे जुड़े अपराधों पर विस्तृत जानकारी दी।
श्री रावत ने बताया कि पुलिस इन युवाओं की गतिविधियों पर निगाह रखेगी और जो युवा नशा छोड़ेंगे, उन्हें उत्साहवर्धन के तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा।
युवाओं से यह भी अपील की गई कि वे नशा करने वालों और नशे की सप्लाई से जुड़ी जानकारी पुलिस को गुप्त रूप से उपलब्ध कराएं।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देशन और इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान की देखरेख में यह विशेष योजना तैयार की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित