टिहरी गढ़वाल , नवम्बर 27 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल शहर में सूखे नशे के बढ़ते प्रचलन और इससे जुड़े अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने गुरुवार से नई पहल की शुरुआत की है।
मुनिकीरेती पुलिस ने क्षेत्र में सूखा नशा करने वाले युवाओं की सूची तैयार कर ली है। अब पुलिस समय-समय पर इन युवाओं की काउंसलिंग करेगी, उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएगी और नशा छोड़ने की दिशा में प्रेरित करेगी। साथ ही नशे की वजह से बढ़ते अपराधों और उनके कानूनी परिणामों की भी जानकारी दी जाएगी, ताकि युवा किसी अपराध की ओर न बढ़ें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित