बीजापुर , दिसंबर 23 -- छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में पुलिस विभाग द्वारा नव प्रशिक्षित आरक्षकों को व्यवहारिक रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक थाना एवं कार्यालय संबंधी कार्यों पर आधारित ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 63 नव प्रशिक्षित आरक्षकों ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य नवीन तैनाती के दौरान आरक्षकों को कानून, प्रक्रिया और तकनीकी कार्यप्रणाली से परिचित कराना रहा, जिससे वे अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान आरक्षकों को नवीन कानूनों की जानकारी, यातायात प्रबंधन, सीसीटीएनएस प्रणाली, ई-साक्ष्य, समंस एवं वारंट की तामिली, कोर्ट मोहर्रिर के कार्य, अंगुल चिन्ह संकलन तथा एफएसएल से संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे आरक्षकों को फील्ड स्तर पर कार्य करने में सहूलियत मिल सके।
प्रशिक्षण उपरांत आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा नगद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे अन्य आरक्षकों में भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली।
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने आज आयोजित समापन समारोह में अपने उद्बोधन में कहा कि यह ओरिएंटेशन कोर्स थाना और कार्यालय स्तर पर कार्यों की स्पष्ट समझ विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने आरक्षकों से अनुशासन, मेहनत और लगन के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान प्रशिक्षण में शामिल सभी आरक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) रविन्द्र कुमार मीणा, उप पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की, उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित