मुंबई , अक्टूबर 11 -- महाराष्ट्र में नवनिर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) मार्ग पर शनिवार को यहां उल्वे-पनवेल सर्विस रोड पर तीन वाहन आपस में टकरा गये।
यह घटना शुक्रवार शाम को घटी और तीन वाहनों की भिडंत होने पर वाहन चालकों एवं स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गयी। अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है गनीमत रही की इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
प्रारंभिक सूचना में बताया कि एक तेज रफ्तार कार पनवेल शहर से हवाई अड्डे की ओर आ रही थी जो गलत दिशा से आ रही टेम्पो में भिड़ गयी। थोड़ी देर बाद पीछे से आ रही एक दूसरी कार ने दुर्घटना स्थल पर फंसी पहली कार को टक्कर मार दी। तीनों वाहनाें की आपस में टकर में टेम्पो वाहन पलट गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित