जयपुर , दिसम्बर 29 -- नववर्ष पर राजस्थान में अजमेर शहर को कई बड़े विकास कार्यों की सौगातें मिलेंगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने संबंधित विभागों को इन कामों के शिलान्यास की तैयारियों और निर्धारित समयावधि में निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। श्री देवनानी ने सोमवार को अजमेर में पीएचईडी, ऊर्जा, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर बड़े विकास कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को इन योजनाओं का जल्द लाभ मिले और निर्माण कार्य की लागत न बढ़े, इसके लिए जल्द काम शुरू कर इन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा कराएं।
नये साल की शुरुआत पर मिलने वाली सौगातों में 270 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना- पीएचईडी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत नसीराबाद से कोटड़ा तक नई पाइप लाइन, कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में तीन नए सर्विस रिजर्वोयर बनेंगे। इससे अजमेर उत्तर में पानी के प्रेशर और अनियमितता की समस्या का समाधान होगा।
इसी तरह अजमेर शहर की बिजली समस्या के निराकरण के लिए हाथी भाटा पावर हाउस में 147 करोड़ रूपये की लागत का नया गैस आधारित जीएसएस बनेगा। यह जीएसएस शहर की विद्युत आपूर्ति को नए आयाम देगा। उच्च गुणवत्ता की निर्बाध बिजली लाखों लोगों को राहत देगी। राज्य बजट घोषणा के अनुसार माकड़वाली क्षेत्र में करीब 25 करोड़ रूपए लागत का कन्वेंशन सेंटर बनेगा। हजारों लोगों की क्षमता का यह सेंटर बड़े आयोजनों का नया केन्द्र बनेगा। यहां बड़े व्यापारिक और सामाजिक सम्मेलन भी आयोजित किए जा सकेंगे। शहर में व्यापार बढ़ेगा। अजेर विकास प्राधिकरण इसकी तैयारी कर रहा है।
नए साल की शुरूआत में ही पृथ्वीराज नगर के पास डीएमएफटी फंड से 12 करोड़ रूपए लागत के 30 हजार दर्शक क्षमता के नए मल्टीपर्पज स्टेडियम की भी शुरूआत हो जाएगी। इसके लिए का प्रावधान किया गया है। यह मैदार पटेल मैदान के बाद बड़े धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजनों का केन्द्र बनेगा। लोगों को खेल सुविधाओं के लिए नई जगह मिलेगी, लाखों लोग इसका फायदा उठा सकेंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण जल्द काम शुरू करेगा।
राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत गांधी भवन के पीछे बहुमंजिला लाइब्रेरी का काम भी जल्द शुरू होगा। नगर निगम द्वारा करवाए जाने वाले इस निर्माण पर 6.46 करोड़ रूपए व्यय होंगे। यह लाइब्रेरी शहर के प्रबुद्ध पाठक, विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। शहर की दूसरी सबसे बड़ी झील वरूण सागर की नए साल में कायापलट होगी। यहां करोड़ों रूपए के विकास कार्य होंगे। भगवान झूलेलाल की ऊंची मूर्ति और घाट बनेगा। वरूण सागर पर्यटन का नया केन्द्र बनेगा। यहां अजमेर विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग व नगर निगम के समन्वय से काम होंगे।
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने के नए भवन का कम भी जल्द शुरू होगा। इसके निर्माण पर 3.35 करोड़ की लागत आएगी। यह थाना एक लाख से ज्यादा आबादी की सुरक्षा को कवर करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित