मैहर, सितंबर 27 -- शारदीय नवरात्रि की पंचमी पर सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मध्यप्रदेश के मैहर स्थित माता शारदा के मंदिर पहुंच कर दर्शन किए।

मेला प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पंचमी पर मैहर के त्रिकूट पर्वत पर स्थित माता शारदा के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दिन अब तक नवरात्रि पर्व में सर्वाधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के चलते कुल 1 लाख 26 हजार 438 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इनमें सीढ़ी से एक लाख 21 हजार 538, रोपवे से छह हजार 250 और वैन से एक हजार 650 श्रद्धालु शामिल रहे।

इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहा। मेले में बिछड़े 160 से अधिक बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित