भरतपुर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान में डीग जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को नर्सेज और पैरामेडिकल कार्मिकों ने स्थायी भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्मिकों ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में संविदा, 108 एम्बुलेंस नर्सेज, एएनएम, पैरामेडिकल, फार्मासिस्ट सहित बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम भी एक मांग पत्र सौंपा गया है। इसमें नर्सेज के 12 हजार और पैरामेडिकल के सात हजार पदों पर मेरिट एवं बोनस के आधार पर स्थायी भर्ती की मांग के साथ राजस्थान चिकित्सा नियम 1965 में संशोधन न करने का भी आग्रह किया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक बजट घोषणा के अनुरूप धरातल पर स्थायी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सरकार जल्द भर्ती विज्ञापन जारी नहीं करती है, तो वे जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित