भीलवाड़ा , दिसम्बर 24 -- राजस्थान के भीलवाड़ा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से संविदा, निविदा और अल्पवेतन पर कार्यरत नर्सिंग एवं पेरा मेडिकल कार्मिकों ने नियमित भर्ती की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रे्ट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संविदा कार्मिकों ने बताया कि राज्य सरकार से मांग की गई है कि नर्सिंग ऑफिसर के 12 हजार, पेरा मेडिकल के 10 हजार और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम के सात हजार पदों पर शीघ्र नयी सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए। उनका कहना है कि विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। लंबे समय से सेवा देने के बावजूद वे अब भी अस्थायी स्थिति में कार्य कर रहे हैं और उम्र के अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहे हैं।
कार्मिकों ने मांग की है कि वर्ष 2018 और 2023 की भर्ती प्रक्रिया की तरह चिकित्सा नियम 1965 के तहत नर्सिंग ऑफिसर के 12 हजार और एएनएम के सात हजार पदों पर मेरिट के साथ 10, 20 और 30 बोनस अंकों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। इससे पिछले आठ से 10 वर्षों से कार्यरत संविदा नर्सिंग कार्मिकों को नियमित होने का अवसर मिलेगा और सरकार द्वारा किए गए नियमितीकरण के वादे भी पूरे हो सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित