सीहोर , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने नर्मदा नदी पुल से छलांग लगा दी। मौके पर नौका विहार कर रहे एक नाविक ने महिला को समय रहते बचा लिया और गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला पुल पर खड़ी होकर नदी में कूद गई थी। पुलिस अब उसके आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित