मुंबई , दिसंबर 21 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'मा वंदे' की शूटिंग शुरू हो गयी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'मां वंदे' की टीम ने शूटिंग के पहले दिन परंपरागत पूजा के साथ शुभ शुरुआत की, जिसके शानदार दृश्य सोशल मीडिया पर साझा किए गए। यह फिल्म पहली बार सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर घोषित की गई थी।

सिल्वर कास्ट क्रिएशन्स के बैनर तले वीर रेड्डी एम के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में मलयालम फिल्म स्टार उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। लेखक निर्देशक क्रांति कुमार सी एच के निर्देशन में बन रही यह फिल्म असली घटनाओं से प्रेरित है और श्री मोदी के जीवन के निजी और राजनीतिक दोनों पहलुओं को सच्चाई, गरिमा और बड़े पैमाने पर पेश करेगी।इंटरनेशनल स्तर के प्रोडक्शन, हाई टेक्निकल वैल्यू और जबरदस्त वीएफएक्स के साथ फिल्म बनाई जा रही है और पैन इंडिया भाषाओं के साथ साथ अंग्रेजी में भी रिलीज होगी। उन्नी मुकुंदन ने इंस्टाग्राम पर मुहूर्त का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'मां वंदे अब शुरू। एक नया अध्याय शुरू हो रहा है जो उस इंसान की कहानी बताएगा जिसने एक राष्ट्र की किस्मत गढ़ी।

निर्माता वीर रेड्डी एम और लेखक निर्देशक क्रांति कुमार सी एच की इस फिल्म के साथ जुड़ी है एक दमदार टेक्निकल टीम, जिसमें एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन, प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल, एडिटर श्रीकर प्रसाद, डीओपी के के सेंटिल कुमार और म्यूजिक कंपोजर रवि बस्रूर शामिल हैं।इन सबका काम बाहुबली, सालार और केजीएफ जैसी फिल्मों से जुड़ा रहा है, जो साफ बताता है कि मा वंदे को विषय के अनुरूप भव्य और सिनेमाई स्तर पर शानदार बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित