मुंबई , दिसंबर 01 -- घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में नया रिकॉर्ड बनाने के बाद अंत में लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64.77 अंक (0.08 प्रतिशत) लुढ़ककर 85,641.90 अंक पर बंद हुआ। सुबह पहले घंटे में ही यह 452 अंक चढ़कर 86,159.02 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन दोपहर बाद हुई बिकवाली से टूट गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 27.20 प्रतिशत यानी 26,175.75 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, बीच कारोबार में इसने 26,325.80 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर को छुआ था।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 28 नवंबर को जारी आंकड़ों के बाद सुबह बाजार में तेजी रही। हालांकि यूरोपीय बाजारों के गिरावट में खुलने और घरेलू स्तर पर रुपये पर रहे दबाव से घरेलू निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बड़ी कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में तेजी रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक सपाट बंद हुआ जबकि निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.25 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।
एनएसई के सूचकांकों में ऑटो, धातु और आईटी में लिवाली का जोर रहा जबकि रियलिटी, फार्मा, स्वास्थ्य और टिकाऊ उपभोक्ता समूहों के सूचकांकों में गिरावट रही। एनएसई में कुल 3,220 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 1,727 के शेयर लाल निशान में और 1,383 के हरे निशान में बंद हुए। वहीं, 110 के शेयर अंततः अपरिवर्तित बंद हुए।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 15 के शेयरों में गिरावट और अन्य 15 में तेजी रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का शेयर सबसे अधिक 1.93 प्रतिशत चढ़ा। मारुति सुजुकी में 1.40 फीसदी, बीईएल में 1.36 और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.12 प्रतिशत की तेजी रही। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में भी लिवाली का जोर रहा।
बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा 1.65 प्रतिशत की गिरावट रही। सनफार्मा का शेयर 1.28 प्रतिशत टूट गया। ट्रेंट, भारतीय स्टेटबैंक, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और टाइटन में भी गिरावट रही।
वैश्विक स्तर पर एशिया में हांगकांग के हैंगसेंग में 0.67 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.65 प्रतिशत की बढ़त रही। जापान का निक्केई 1.89 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 1.28 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत नीचे था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित