रायसेन , दिसंबर 1 -- रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग पर बने नयागांव पुल के धसकने की घटना के बाद प्रदेश के मंत्री शिवाजी पटेल ने आज घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंत्री ने एमपीआरडीसी, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि प्रदेशभर में पुराने पुलों पर चल रहे भारी वाहनों का लोड टेस्ट अवश्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि नयागांव पुल लगभग 50 वर्ष पुराना है और ऐसे पुलों की तकनीकी जांच अनिवार्य है। घटना के बाद बचाव कार्य जारी है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और आसपास का क्षेत्र सुरक्षित किया जा रहा है।
नयागांव पुल धसकने के मामले में लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। फील्ड स्टाफ प्रबंधक ए.ए. खान को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मुख्य अभियंता गोपाल सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। पुल का रखरखाव एमपी सड़क विकास निगम के अधीन था।
कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने यूनिवार्ता को फोन पर बताया कि बेरीकेट लगाकर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है और यात्रियों की सुविधा के लिए बैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित