बैतूल , अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश की बैतूल नगरपालिका ने 33 वार्डो में विकास कार्यों में देरी पर कार्रवाई करते हुए 43 ठेकेदारों को नोटिस जारी किए हैं।

बताया जा रहा है कि टेंडर और वर्कऑर्डर के बाद भी कई ठेकेदार एग्रीमेंट नहीं कर रहे, जिससे वार्डों में सड़क और नाली निर्माण अधूरा है।

नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि समयसीमा में काम शुरू न करने वाले ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, ताकि शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

इसके पहले जुलाई में भी नोटिस देने के बावजूद कई ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया। स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दीपावली से पहले सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित