सुकमा , अक्टूबर 15 -- दीपावली से पहले नगर पालिका परिषद सुकमा के प्लेसमेंट कर्मचारी अपने दो महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे हैं। कर्मचारियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 16 अक्टूबर तक वेतन भुगतान करने की अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे 17 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से वेतन भुगतान में लगातार देरी हो रही है। जिससे उनके सामने दीपावली जैसे त्योहार के समय गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित