भीलवाड़ा , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर मंगलवार काे अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से अतिक्रमणकारियों द्वारा दुर्व्यहार करने के बाद शाम को नगर निगम और पुलिस दस्ते ने अतिक्रमण हटाते हुए केबिनें जब्त कर लीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड के बाहर सड़क पर केबिनों के होने से यातायात प्रभावित हो रहा था। इसे लेकर आज सुभाष नगर थाना पुलिस ने अतिक्रमण हटाना चाहा, लेकिन अतिक्रमण्कारियों ने विरोध करते हुए महिलाओं का आगे कर दिया और हंगामा किया इसके कारण कार्रवाई नहीं हो पायी।

सूत्रों ने बताया कि शाम को सुभाष नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र बिश्नोई और नगर निगम के दलों ने मिलकर सड़क पर किये गये अतिक्रमण हटाते हुए केबिनों को जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कार्यों में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित