बीजापुर , नवंबर 27 -- त्तीसगढ़ में जिला बीजापुर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सतत जन-संवाद कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे समझना, माओवादी गतिविधियों से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा करना और सुरक्षा, शांति तथा विकास के प्रति विश्वास मजबूत करना है। 27 नवंबर को इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों, तनाव के कारणों और क्षेत्र में चल रहे तथा प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी ली-दी गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक,जन-संवाद के दौरान सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों से माओवादी गतिविधियों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया। प्रशासनिक पहल से ग्रामीणों में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है और पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है, जिससे आपसी समन्वय और सहयोग अधिक सशक्त हुआ है। कई गांवों में शांति बनाए रखने और विकास में भागीदारी को लेकर उत्साहजनक प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

27 नवंबर को थाना गंगालूर क्षेत्र के मेटापाल, ईलमिडी के लंकापल्ली, तारलागुड़ा के चन्दूर, मोदकपाल के पंगनपाल, नेलसनार के मुण्डेर, मोदकपाल के मिरतुर, और मिरतुर के तमोड़ी सहित कुल छह थाना क्षेत्रों में जन-संवाद आयोजित हुए। जहाँ पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सुरक्षा, शांति और प्रगति के प्रति संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित