पन्ना , दिसंबर 23 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सोना-चांदी के आभूषण बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 9 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सलेहा थाना क्षेत्र में की गई।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 22 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त 4 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन तथा असली एवं नकली सोना-चांदी के आभूषण कुल वजन लगभग 3 किलो 680 ग्राम जब्त किए गए हैं। जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 44 हजार 500 रुपये बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी समूह बनाकर अलग-अलग स्थानों पर नाम बदलकर घूमते थे। वे लोगों को यह कहकर झांसे में लेते थे कि खुदाई के दौरान उन्हें गड़ा हुआ पुराना धन, जैसे चांदी के सिक्के या सोने की मोहर मिली है। रुपये की आवश्यकता का हवाला देकर वे आभूषण बेचने की बात करते थे। विश्वास दिलाने के लिए जांच के नाम पर असली सोने का छोटा टुकड़ा देते थे और जांच के बाद सोने जैसी धातु से बने नकली आभूषण देकर रुपये लेकर फरार हो जाते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित