धार , दिसंबर 19 -- मध्यप्रदेश के धार जिले स्थित उज्जैन-बदनावर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-752 ही) से लेबड-नयागांव फोरलेन (एसएच-18) को जोड़ने वाले दो किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन स्वरूप में विकसित किया जा रहा है।
जिले की बदनावर तहसील के लोगों को नए साल की शुरुआत में ही इस सडक की सौगात मिल जाएगी। खुदाई के बाद सडक निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस मार्ग में एक किलोमीटर हिस्सा डामरीकृत किया जा चुका है। बाकी के एक किलोमीटर हिस्सा सीमेंटीकृत बनाया जा रहा है। इसको लेकर जेसीबी व पोखलेन मशीन से खुदाई के बाद सीमेंट कांक्रीट सड़क का काम शुरू हो चुका है।
बताया जा रहा है कि दिसंबर माह में पूरी सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग उज्जैन संभाग के अधीन इस मार्ग को आदर्श सड़क के रूप में विकसित किया जा रहा है। गुजरात व उज्जैन को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण लिंक रोड यह सड़क न केवल नगर के यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि गुजरात और उज्जैन को सीधे जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग भी बनेगी।
इनका कहना हैं, किनगर परिषद अध्यक्ष, मीना शेखऱ यादव ने कहा कि आदर्श सड़क निर्माण से मार्ग तो चौड़ा होगा ही, साथ ही सुंदरता भी बढ़ेगी। रहवासियों को धूल व कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। आगामी 2028 में उज्जैन में होने वाले सिहंस्थ के लिए भी यह मार्ग उपयोगी साबित होगा। इसी माह यह सडक बनकर तैयार हो जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित