भरतपुर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में धौलपुर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के मिलने के बाद कोई भी विस्फोटक, अवांछनीय या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बम का ईमेल मिलने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा उपकरणों से बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई भी विस्फोटक, अवांछनीय या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। ई-मेल को लेकर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले तमिलनाडु के किसी मुद्दे को लेेकर दी गयी धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट से सटे पुलिस अधीक्षक कार्यालय को खाली कराकर कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित