संत कबीर नगर , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में बुधवार को धोखाधड़ी के मामले में 25000 रुपये के इनाम वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि आरोपी राशिद पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। जिले के अपराध एवं अपराधियों के लिए गठित टीम ने आज सिकटहा पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अदद देशी .315 बोर तंमचा, एक कारतूस भी बरामद हुआ है। वह जिले के छितही गांव का रहने वाला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित