भरतपुर , अक्टूबर 19 -- राजस्थान में धौलपुर में पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को छह बजरी माफियाओं को गिरफ्तार करके चम्बल की बजरी से भरे सात ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पवन कुमार (32), आकाश गुर्जर (18), करतार गुर्जर (38), अनिल गुर्जर (22), परमाल गुर्जर (42) और प्रदीप (21) को पकड़ा गया है। एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। इनसे सात ट्रैक्टर ट्रोली अवैध बजरी से भरे जब्त किये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित