धार , नवंबर 27 -- पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर धार पुलिस द्वारा 15 दिवसीय विशेष यातायात जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को जिलेभर में कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 200 चालान बनाए गए और 95 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया।

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि यह विशेष अभियान 10 दिसंबर तक चलेगा। इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय से लेकर सभी ग्रामीण थाना क्षेत्रों में कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी विभिन्न मार्गों पर वाहनों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। दुपहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है, वहीं कार में सीट बेल्ट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, फिटनेस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएसपी सुजावल जग्गा के मार्गदर्शन में ट्रैफिक थाना पुलिस ने त्रिमूर्ति चौराहे पर वाहनों की विशेष चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए पुलिसकर्मियों के भी चालान बनाए गए। थाना प्रभारी प्रेमसिंह ठाकुर ने बताया कि अभियान के तहत नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओं हिट एंड रन, राहवीर योजना और कैशलेस बीमा की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

अभियान के दौरान स्कूलों और कॉलेजों में भी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, निबंध और अन्य प्रतियोगिताएं शामिल होंगी, ताकि विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित